आमने सामने भिड़े जैगुआर कार व लोडर

आमने सामने भिड़े जैगुआर कार व लोडर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट - अनुज कौशल

सूंची , रायबरेली - सलोन कोतवाली के सूंची चौकी अंतर्गत बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग पर आमने सामने से भिड़ी जैगुआर कार व लोडर ।
गाडियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि जैगुआर कार की आगे की पहिया कार से बाहर निकल गयी और पहिया जाकर एक दीवाल से टकराई जिससे किसी को कोई नुकसान नही हुआ और दोनों ड्राइवर को आई मामूली चोट।
स्थानीय पुलिस ने दोनों गाडियो को कब्जे में लिया ।