चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग की टीम आज पहुंचेगी लखनऊ

चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग की टीम आज पहुंचेगी लखनऊ

-:विज्ञापन:-

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जल्द ही बिगुल बज सकता है। चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम गुरुवार को लखनऊ तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेगी। यहां चुनाव की तैयारियों को लेकर इलेक्शन कमीशन की टीम यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

लखनऊ आने वाले चुनाव आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल भी शामिल हैं। सभी राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक कर उनसे आपत्तियां ली जाएंगी। कल यानी शुक्रवार को कमिश्नर, DM, और पुलिस अफसरों के साथ बैठक है।

इसके अतिरिक्त आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारी बुलाए गए हैं। चुनाव आयोग मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ भी बैठक करेगा। चुनाव आयोग अपने दौरे के तीसरे दिन कॉन्फ्रेंस करेगा।