रायबरेली-आम लोगों की सहूलियत के लिए गांव में लगाया गया शिविर

रायबरेली-आम लोगों की सहूलियत के लिए गांव में लगाया गया शिविर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- गांव के आम लोगों को उनकी मूलभूत जरूरतों के लिए ब्लाक क्षेत्र की पट्टी रहस कैथवल गाँव में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन किया है ।
     आयोजित जनता चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई, अधिकारियों द्वारा जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। शुक्रवार को आयोजित जनता चौपाल में बसिया का बाग निवासी रामसुमेर की मृत्यु की बाद परिजनों ने वरासत न होने की शिकायत की,इसके अलावा भी विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, खसरा खतौनी आदि समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई, जनता चौपाल का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया।          इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र सिंह, लेखपाल अज तिवारी, ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्य, रोहित पाण्डेय, अमोल उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।