स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा बीमा का लाभ

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा बीमा का लाभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


 प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा ने माननीय उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री  का आभार व्यक्त किया 


 लखनऊ-स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को बीमा का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मिशननिदेशक ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी का लाभ नहीं मिल रहा था। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने संविदा कर्मचारियों को बीमा लाभ के लिए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को कई महीने पहले इस संबंध में ज्ञापन दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य मिशन निदेशक से भी इस सिलसिले में भेंट की थी।
  श्री मिश्रा ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चक्कर काटते रहे हैं। इस संदर्भ में लगातार प्रयास जारी रहे। इस बीच  कई जनपदों में साथी संक्रमित होकर एवं अन्य कारणो से दिवंगत हो गए। इसके चलते बीमा लाभ की मांग को और तेज किया गया। उन्होंने बताया कि अंततः मुहिम रंग लाई और प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बीमा लाभ का आदेश जारी कर दिया। 
 संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम रहा है। बीमा पॉलिसी लागू होने से कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
 प्रदेश महामंत्री अनुज मिश्रा ने भी प्रदेश सचिव सचिव अनुज मिश्र, प्रदेश प्रभारी टीबीएचबी विक्रांत गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सागर, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ सिंह, जय किशन यादव, जगदीश सिंह, रमेश यादव, मनीष तिवारी,आशीष शुक्ला, मनोज सिंह,सद्दाम अहमद राम प्रकाश यादव, बृजेश दीक्षित, विनीत सिंह,अजीत सिंह दिलीप सिंह राशिद अहमद बलराम यादव बीमा लागू होने हेतु धन्यवाद ज्ञापत किया है। कर्मचारी नेताओं ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार 10 परसेंट रिक्त पदों पर ट्रांसफर नियमितीकरण, हाई रिस्क जोन में कार्य कर रहे लोगों को वांछित लाभ अवश्य दिलाएगी।