रायबरेली-ऊंचाहार मस्जिद के पास से पुलिस ने अवैध असलहे के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार मस्जिद के पास से पुलिस ने अवैध असलहे के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-कस्बे के भीतर गाँव मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास से पुलिस ने अवैध असलहे के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुरसती का पुरवा निवासी जगतपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद की गई, जिसे शुक्रवार को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अवैध असलहे के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है।

https://www.facebook.com/share/v/JyAbhbuf6XAWfFtU/?mibextid=oFDknk