Raibareli-विकास क्षेत्र नगर व जगतपुर के बच्चो ने किया रेल कोच कारखाने का एक्सपोजर विजिट*

Raibareli-विकास क्षेत्र नगर व जगतपुर के बच्चो ने किया रेल कोच कारखाने का एक्सपोजर विजिट*
Raibareli-विकास क्षेत्र नगर व जगतपुर के बच्चो ने किया रेल कोच कारखाने का एक्सपोजर विजिट*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


रायबरेली-आज दिनांक 14 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर चयनित सुपर 50,50 बच्चो को रेल कोच कारखाना लालगंज का एक्सपोजर विजिट कराया गया।महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर व जगतपुर प्रियंका सिंह के नेतृत्व में 100बच्चो व अध्यापकों की टीम के साथ प्रातः 9 बजे बीआरसी जगतपुर व नगर से प्रस्थान करते हुए 11 बजे रेल कोच कारखाना लालगंज पहुंचकर विजिट किया गया।विजिट में कोच के दो अधिकारी की टीम के द्वारा बच्चो को विभिन्न ब्लॉक में कोच व रेल पहिया के निर्माण संबंधी प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।परिषदीय विद्यालय के बच्चो को इस नए अनुभव से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।आज एक्सपोजर विजिट में बच्चो के साथ ए0आर0पी0 अजय कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार शर्मा,पूजा कुमारी, शिक्षक प्रियंका त्रिपाठी, राना सिंह,ज्ञान सिंह, शशिकला,सीमा दीक्षित ,सर्वेश कुमार व कार्यालय सहायक धीरेंद्र, ताबिश, शाहिद का अच्छा सहयोग रहा।
बच्चे इतने विस्तृत रेल कोच फैक्ट्री को देखकर बहुत ही उत्साहित रहे। साथी बच्चों को समीप के शिव मंदिर में भी दर्शन कराया गया।