रायबरेली-सदस्यों को बैठक भत्ता देने के लिए कमीशन मांग रहा सचिव

रायबरेली-सदस्यों को बैठक भत्ता देने के लिए कमीशन मांग रहा सचिव
रायबरेली-सदस्यों को बैठक भत्ता देने के लिए कमीशन मांग रहा सचिव

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-ग्राम पंचायत सदस्यों को बैठक भत्ता निर्गत करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी उनसे कमीशन मांग रहा है । मामले की शिकायत सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी से की है ।
     क्षेत्र के गांव गोकना निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह और गोविंद मिश्र का कहना है कि वह ग्राम पंचायत समिति के वार्ड सदस्य हैं। विगत तीन सालों से हुई बैठकों में उन्हें बैठक भत्ता नहीं मिला है । इस बारे में जब ग्राम पंचायत अधिकारी से बात की गई तो वह प्रति सदस्य दो हजार रुपए कमीशन मांग रहा है । आरोप है कि वीडीओ का कहना है कि जब तक दो दो हजार रुपए नही दोगे , तब तक उन्हें बैठक भत्ता नहीं दिया जाएगा । दोनो सदस्यों ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की है ।