रायबरेली-सीसीटीवी तोड़कर इंटर कालेज से हजारों की चोरी

रायबरेली-सीसीटीवी तोड़कर इंटर कालेज से हजारों की चोरी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


- तीन माह पहले भी हुई थी चोरी 

ऊंचाहार , रायबरेली, क्षेत्र के प्रतिष्ठित शंभू नाथ यादव इंटर कालेज चिक मिलिक तीन माह से चोरों के निशाने पर है । चोरों ने तीन माह के अंदर दूसरी बार कालेज के कार्यालय को निशाना बनाते हुए हजारों का माल पार कर दिया है । कालेज के प्रधानाचार्य ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है ।
     रायबरेली प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर स्थित शंभू नाथ यादव इंटर कालेज में तीन माह पूर्व चोरों ने कालेज का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के कंप्यूटर और अन्य कीमती सामान उठा ले गए थे । मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की , जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हो गए और इसका परिणाम यह हुआ कि गुरुवार की रात चोरों ने दूसरी बार कालेज के कार्यालय का ताला तोड़ डाला । कार्यकाय में रखा एक बैटरा, एक एलसीडी , दो डीवीआर, दो पावर सप्लाई उठा ले गए । यहीं नहीं चोरों ने कालेज में लगे दो सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ डाला । शुक्रवार की सुबह जब कालेज खोलने प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई । उन्होंने कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है ।

https://www.facebook.com/share/v/JyAbhbuf6XAWfFtU/?mibextid=oFDknk