Raibareli-शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई सम्पन्न

Raibareli-शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी हुई सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*शिक्षक नौनिहालों के भविष्य का निर्माता है : जगन्नाथ सिंह*

*बच्चों के शैक्षिक भविष्य बनाने में अभिभावकों की भी समान भूमिका होती है - अखिलेश मिश्रा*

सरेनी-रायबरेली-एस.बी.एम. इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल लखनापुर में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सम्पन्न हुई!इसकी शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ की!गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अभिभावक जगन्नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक नौनिहालों के भविष्य का निर्माता है!वह बच्चों को लगन व मेहनत से शिक्षित व संस्कारित कर उन्हें जीवन में सफलतायें हासिल करने के योग्य बनाता है!उसके इसी कार्य की वजह से उसे भगवान से भी ऊपर माना जाता है!शिक्षक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक भविष्य बनाने में अभिभावकों की भी समान भूमिका होती है!जो अभिभावक सजग रहकर घर पर अपने बच्चों की नियमित पढ़ाई पर ध्यान देते हैं उनके बच्चे हमेशा पढ़ने,लिखने में आगे रहते हैं!उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास व सुसंस्कारित



 करने में अभिभावकों से सहयोग की अपील की!इस अवसर पर कंचन मिश्रा,अतुल सिंह,अनिल मिश्रा,राजेश,सुनीता,हर्षित,अनूप,साक्षी,ज्योति,मोहिनी,आदित्य,
रामनरेश,रामबहादुर,कमल,गुड्डू,मनीष श्रीवास्तव,आलोक,बबलू,सरोज,उमा,संजय पाल,रक्षित,चित्रांश,आदि मौजूद रहे!अंत में प्रधानाचार्य दिव्या मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया!