रायबरेली-सैनिक विहार में हो गई करोड़ो की भूमि पर अवैध प्लाटिंग

रायबरेली-सैनिक विहार में हो गई करोड़ो की भूमि पर अवैध प्लाटिंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

तहसील से चंद कदमों की दूरी पर अवैध प्लाटिंग भू माफियाओं ने करा डाली अवैध प्लाटिंग


रायबरेली-अवैध प्लाटिंग का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है करोड़ों की भूमि पर हो गई अवैध प्लाटिंग आपको बता दीजिए डलमऊ तहसील क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का खेल किया जा रहा है इसमें बिना नक्शा व  लेआउट पास कराये धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का कारोबार चरम पर किया जा रहा है आपको बता दें कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के महज चंद कदमों की दूरी पर सैनिक विहार में अवैध प्लाटिंग भू-माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का खेल किया जा रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन किस तरह से नजरअंदाज कर रहा है आखिर क्या वजह है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन अवैध प्लाटिंग करने वाले भू- माफियाओं पर कुंभकरण नींद में सो रहा है अवैध प्लाटिंग माफियाओं के द्वारा न तो लेआउट पास कराया गया ना ही नक्शा पास कराया गया बिना लेआउट  के अवैध प्लाटिंग का खेल चरम पर किया जा रहा है डलमऊ तहसील क्षेत्र के सैनिक विहार में करोड़ों की भूमि पर करा दी गई अवैध प्लाटिंग अवैध प्लाटिंग भू माफियाओं के आगे तहसील प्रशासन नतमस्तक व नगर पंचायत के अधिकारी नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं अवैध प्लाटिंग का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते अवैध प्लाटिंग माफिया के हौसले अब दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उच्च अधिकारी इन अवैध प्लाटिंग भू-माफियाओं पर कोई शिकंजा कसते हैं या नहीं यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा