महाबली धोनी ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड,विराट कोहली नंबर 1

महाबली धोनी ने तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड,विराट कोहली नंबर 1

-:विज्ञापन:-

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार 19 अप्रैल की रात एक बार फिर महफिल लूटी। महाी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अंतिम क्षणों में आकर 9 गेंदों पर 28 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम ना आ सकी और सीएसके को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मगर अपनी इस पारी के दम पर धोनी ने आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया।

यह रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का। माही इन 28 रनों के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 257 मैचों में 5169 रन हो गए हैं। वहीं एबी डी विलियर्स के नाम आईपीएल में 5162 रन बनाने का रिकॉर्ड है। डी विलियर्स अब 7वें पायदान पर खिसक गए हैं।

बात आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की करें तो, इस सूची में पहले पायदान पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 7624 रनों के साथ मौजूद हैं। कोहली ने यह रन 244 मैचों में 38.12 की औसत के साथ बनाए हैं।

वहीं इसके बाद इस लिस्ट में शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का नाम हैं। टॉप-5 में एकमात्र नॉन एक्टिव क्रिकेटर सुरेश रैना है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने इस रंगारंग लीग में अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

विराट कोहली- 7624
शिखर धवन- 6769
डेविड वॉर्नर- 6563
रोहित शर्मा- 6508
सुरेश रैना- 5528
एमएस धोनी- 5169

माही आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। वह पारी के अंतिम ओवर में आकर धुआंधार बल्लेबाजी कर मैच पलटने का काम कर रहे हैं। धोनी ने अभी तक खेले 7 मैचों में मात्र 87 ही रन बनाए हैं, मगर इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255.88 का रहा है। हैरानी की बात है धोनी इस सीजन 7 मैचों में 5 बार बैटिंग करने मैदान पर उतरे हैं और अभी तक कोई गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया है।