रायबरेली- ऊंचाहार में गरजा योगी बाबा का बुलडोजर,,,,,,,,,,?

रायबरेली- ऊंचाहार में गरजा योगी बाबा का बुलडोजर,,,,,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार- रायबरेली कस्बा स्थित गंदा नाला के पास लोगों द्वारा तालाब की भूमि पर कब्जा कर भवन का निर्माण कर लिया गया था। प्रशासन की नोटिसों के बावजूद कब्जेदार अपने कब्जे हटाने को तैयार नहीं थे। सोमवार को एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार व नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर खुदाई मशीन से भवनों को जमींदोज करा दिया है।
      कस्बा में गंदा नाला के पास करीब पांच बीघे भूमि तालाब के नाम दर्ज है। जिस पर कस्बा के ही वकील कुरेशी, खलील अहमद, इश्तियाक अहमद, नासिर हैदर व राजू ने कब्जा कर भवन निर्माण तथा छप्पर डालकर लकड़ी के कारखाने चला रहे थे। कस्बा वासियों की शिकायत के बावजूद भी कब्जे दार अपने कब्जा हटाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद संबंधित भूमि पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम न्यायालय में वाद भी चला। जिसमें एसडीएम ने सुनवाई करते हुए पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए बेदखली का आदेश पारित किया था। दो महीने का लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी कोई कब्जे दार अपना कब्जा हटाने को तैयार नहीं था। जिसके बाद सोमवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्र के आदेश पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, कोतवाल संजय कुमार त्यागी तथा राजस्व विभाग की टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई।