रायबरेली-शिक्षक छात्रा का अवैध रिश्ता मामला,जिम्मेदारों को शिकायत का इंतजार,कलंकित हो रहा शिक्षा का मंदिर

रायबरेली-शिक्षक छात्रा का अवैध रिश्ता मामला,जिम्मेदारों को शिकायत का इंतजार,कलंकित हो रहा शिक्षा का मंदिर
रायबरेली-शिक्षक छात्रा का अवैध रिश्ता मामला,जिम्मेदारों को शिकायत का इंतजार,कलंकित हो रहा शिक्षा का मंदिर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली, पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक का एक पूर्व छात्रा के साथ अवैध संबंध का मामला उजागर होने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर जिम्जेदार शिकायत का इंतजार कर रहे हैं , जबकि दोनो के नाजायज रिश्तों का काला सच आडियो में वायरल है । इस घटना से शिक्षा का मंदिर कलंकित हुआ है , और अभिभावक अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से इंकार करने लगे है ।
    ज्ञात हो कि रोहनिया ब्लाक के एक पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक और इस स्कूल में पढ़ चुकी एक छात्रा का आडियो वायरल हुआ है । कुल चार आडियो वायरल हुए हैं। जिसमें शिक्षक और छात्रा के बीच अनैतिक रिश्तों का काला सच सामने आया है । आडियो वायरल होने के बाद छात्रा के परिजनों और शिक्षक के बीच सौदेबाजी हो गई । प्रारंभ में छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में मामले की शिकायत की थी । इस शिकायत पर सिपाही शिक्षक के घर भी गए थे । किंतु उसके बाद सुलह समझौता और सौदेबाजी हो गई । कोतवाल अनिल कुमार सिंह किसी भी शिकायत को सिरे से खारिज कर रहे है । जबकि खंड शिक्षा अधिकारी डा सत्य प्रकाश यादव पूरे घटनाक्रम से ही अंजान बने हुए है । दोनो अधिकारियों का कहना है कि मामले में किसी पक्ष से शिकायत मिले तो कार्रवाई की जाए , किंतु कोई शिकायतकर्ता ही नहीं है । उधर वायरल आडियो ने विद्यालय की छवि पर धब्बा लगाया है । जिसका असर यह रहा कि सोमवार को कई अभिभावकों ने अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजा है । कक्षा छह से आठ तक कुल 13 छात्राएं स्कूल नहीं आई है। छात्राओं के स्कूल न आने के सवाल पर बीईओ का कहना है कि इसमें पता लगाकर अभिभावकों से बात की जाएगी ।