रायबरेली-झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मवेशी की मौत,,,,,

रायबरेली-झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मवेशी की मौत,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली तहसील क्षेत्र के 
गदागंज चारुहार जियायक गांव के रहने वाले अंकित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया की दीनशाह गौरा के रहने वाले शिवप्रकाश यादव ने उनकी मवेशी का गलत तरीके से इलाज कर दिया जिससे भैस के पेट मे बच्चा मर गया यही नही भैस की भी हालत बिगड़ गई है थानां प्रभारी शरद कुमार ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।