रायबरेली-सबके भरोसे पर खरी उतरेगी ऊंचाहार पुलिस , लंबित घटनाओं का जल्द होगा खुलासा

रायबरेली-सबके भरोसे पर खरी उतरेगी ऊंचाहार पुलिस , लंबित घटनाओं का जल्द होगा खुलासा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- कोतवाल ने अपराध नियंत्रण के लिए सभी से मांगा सहयोग 

ऊंचाहार , रायबरेली । नवागंतुक कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि एक मित्र पुलिस की भांति ऊंचाहार पुलिस सभी के भरोसे पर खरा उतरेगी , लंबित घटनाओं के खुलासे के लिए पूरी कोशिश की जायेगी और  अच्छे नागरिकों से सहयोग लेकर अपराध नियंत्रण पर काम होगा । वह रविवार को मीडिया से मुलाकात के दौरान अपनी बात कह रहे थे ।
    कोतवाल ने कहा कि अपराधी के विरुद्ध समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा । अपराध के विरुद्ध देश का हर नागरिक सिपाही है । समाज में शांति बनी रहे और अपराध का खात्मा हो , इसके लिए सभी को पुलिस के साथ मिलकर काम करना होगा । उन्होंने कहा कि अमन चैन के लिए वह निजी तौर से सभी से सहयोग की अपील करते हैं । मीडिया का अपराध नियंत्रण में बड़ा योगदान होता है । माहौल खराब करने वाली खबरों से मीडिया को बचना होगा । साथ ही सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता से अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए मीडिया को काम करना होगा ।