Raibareli-चारपाई के नीचे मिला विशाल अजगर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

Raibareli-चारपाई के नीचे मिला विशाल अजगर ग्रामीणों में मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 7007782057
  9838 392 747






रायबरेली (बछरावां )थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव अंतर्गत घर के अंदर चारपाई के नीचे एक विशालकाय अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लिया।
 जानकारी के अनुसार सियाराम पुत्र व्यापारी लोध के घर के अंदर चारपाई के नीचे एक विशालकाय अजगर लगभग 8 फीट लंबा बैठा हुआ था। घर के लोग उसे समय मौजूद नहीं थे घर के बच्चे भी 26 जनवरी के उत्सव में स्कूल गए हुए थे। स्कूल से आने के बाद जैसे ही घर के लोगों ने दरवाजा खोला कि चारपाई के नीचे अजगर को देखक तो जिसकी सूचना आसपास के लोगों को हुई तो वही सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग की टीम को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम  कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को अपने कब्जे में ले लिया और लेकर चली गई है।
फिलहाल ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला है।