रायबरेली-लेखापाल बेंच रहा गांव की सरकारी जमीन,प्रधान लगा रहा गुहार नहीं सुन रहे अधिकारी,,,,

रायबरेली-लेखापाल बेंच रहा गांव की सरकारी जमीन,प्रधान लगा रहा गुहार नहीं सुन रहे अधिकारी,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- गांव की सरकारी बंजर जमीन को लेखपाल ने बेच दिया , इस भूमि पर चार लोग अवैध रूप से पक्का निर्माण कर रहे हैं , ग्राम प्रधान लगातार अधिकारियों से सरकारी जमीन बचाने की गुहार लगा रहा है , किंतु उसकी अधिकारी नहीं सुन रहे हैं ।
     मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्याणी के गांव नया पुरवा मजरे अड्डा का है । गांव भूमि संख्या 39 और 42 व 43 राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज बंजर दर्ज है । ग्राम प्रधान नागराज का आरोप है कि उनके गांव में तैनात लेखपाल ने इस भूमि को गांव के चार लोगों को बेंच दिया । यही नहीं जब चारों लोगों ने सरकारी भूमि पर निर्माण शुरू किया तो प्रधान को जानकारी हुई । उसने लेखपाल को अवैध निर्माण रोकने को कहा तो लेखपाल ने निर्माण रोकने से इंकार कर दिया । उसके बाद प्रधान लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है , किंतु अधिकारी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । प्रधान का कहना है कि इस तरह से सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है , किंतु कोई सुनने तक को तैयार नहीं है ।
https://www.facebook.com/share/v/JyAbhbuf6XAWfFtU/?mibextid=xfxF2i