रायबरेली-एनटीपीसी प्रबंधन ने ठेकेदारों की मांगों पर दी सहमति , कल होने वाला धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित,,,

रायबरेली-एनटीपीसी प्रबंधन ने ठेकेदारों की मांगों पर दी सहमति , कल होने वाला धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली -अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलनरत एनटीपीसी के ठेकेदारों की मांगों को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन ने सकारात्मक रवैया अपनाया है। ठेकेदारों द्वारा जारी आंदोलन के आगे आखिरकार प्रबंधन को झुकना पड़ा है ,एनटीपीसी प्रबंधन के मध्य हुई दो बार की वार्ता के बाद प्रबंधन ने ठेकेदारों की अधिकांश मांगों पर सहमत जताई है,जिसके बाद ठेकेदारों द्वारा मंगलवार को आयोजित किया जाने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया है और ठेकेदारों ने प्रबंधन को 30 दिनों तक अन्य मांगों पर विचार की बात कही है।
   ज्ञात कि अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एनटीपीसी के ठेकेदार आंदोलन कर रहे थे। ठेकेदारों ने प्रबंधन को काम बंद करने की धमकी भी दी थी। इस दौरान जनवरी और फरवरी माह में दो बार ठेकेदारों की प्रबंध के बीच वार्ता हुई । आंदोलनरत ठेकेदारों के समर्थन में भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने भी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह व एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक से मुलाकात की थी,जिसके बाद ठेकेदारों ने 6 फरवरी को परियोजना के मुख्य गेट पर धरने का भी अल्टीमेटम प्रबंधन को दिया था,तमाम दौर की वार्ता और मुलाकातों के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने लिखित रूप में ठेकेदारों को पांच बिंदुओं पर अपनी सहमत दर्ज कराई है । जिसमें से एनटीपीसी के आपातकालीन गेट से ठेकेदारों के प्रवेश को सुनिश्चित किया जाएगा। यही नहीं ठेकेदारों का काम खत्म होने के बाद एक माह की अवधि तक उन्हें गेट पास निर्गत किया जाएगा। एनटीपीसी की सहयोगी संस्था यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड के पास लंबित एसडी को भी निर्गत कराने के लिए यूपीएल से वार्ता करके निराकरण का आश्वासन दिया गया हैं,इसके अलावा अन्य मांगों पर सहानुभूति तरीके से विचार करने की बात कही गई है, एनटीपीसी प्रबंधन की अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रूमा दे शर्मा द्वारा जारी पत्र में ये आश्वासन दिया गया है।
     प्रबंधन द्वारा लिखित रूप से आश्वासन पत्र जारी होने के बाद ठेकेदारों के संगठन ने राहत की सांस ली है । यही नहीं ठेकेदारों के अन्य मांगों पर भी प्रबंधन ने सहानुभूति तरीके से विचार करने का भी आश्वासन दिया है ।
सोमवार को ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा परियोजना के आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी गई,6 फरवरी को आयोजित धरना स्थगित कर दिया गया है और अन्य बिंदुओं पर विचार करने के लिए प्रबंधन को 30 दिनों का समय दिया गया है।
इस मौके पर जितेंद्र सिंह सेमरा, रईस अहमद, तेज नारायण त्रिपाठी, मुन्नू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।