रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत,,,,,,?

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 





ऊंचाहार-रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत कांजी का पुरवा निवासी अतुल कुमार सुबह लगभग पांच बजे शौच क्रिया के लिए घर से बाहर खेत की तरफ गया था । काफी देर तक घर न लौटने पर पिता शिवशंकर व घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी । खोजबीन के दौरान घर के बगल नहर में अतुल गिरा पड़ा था । पिता शिवशंकर ग्रामीणों की मदद अतुल को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई । घटना से गांव के लोग गमगीन है । मृतक दो भाई में सबसे छोटा था । पिता शिवशंकर  ने बताया कि अतुल   दौरा का मरीज था।दौरा आने से पानी में गिर जानें से मौत हुई है ।