रायबरेली-शासन के आदेशो को नही मानते है सचिव प्रेमचंद्र

रायबरेली-शासन के आदेशो को नही मानते है सचिव प्रेमचंद्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-गांव-देहात में विकास कार्यो में फर्जीवाड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।एक नया मामला सामने आया जहाँ पर प्रधान और सचिव की मिली भगत अपने चहेतों को कार्य दिया जा रहा है मामला कही और का नही है मामला डलमऊ डलमऊ ब्लॉक का है जहाँ पर सचिव ने अपने चहेतों को बिना टेंडर निकलवाए अपने ही मर्ज  से ठेकेदार को कार्य दे दिया है शासन ने ग्राम पंचायतों में आने वाले धन से सीधे कार्य न कराने के आदेश दिए हैं। सभी विकास कार्यो की पहले टेंडर नोटिस देनी होती है। कोटेशन के हिसाब से सामग्रियों की रेट तय होते हैं। इसके बाद बड़े अखबारों में टेंडर जारी होता है।लेकिन डलमऊ ब्लॉक में बैठे सचिव साहब शासन के विपरीत कार्य करते है शासन से आये हुए आदेशो को नही मानते है सचिव प्रेमचंद अपने चहेतों को कार्य देते है सचिव प्रेमचंद मौजूदा समय में ग्राम पंचायत में इसके नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। बिना टेंडर के ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ प्रधान टेंडर जारी करते हैं इससे किसी को भनक तक नहीं लग पाती है और अपने लोगों को ही काम दे देते हैं आपको बता दे कि आर आर सी सेंटर के नाम पर जमकर खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खुला खेल कमीसन के खेल जमकर खेला जा रहा है ब्लॉक में बैठे अधिकारी चुप्पी साधे हुए है आखिर शासन के आदेशो के विपरीत कार्य करने में माहिर बन चुके है सचिव प्रेमचंद्र शासन से आये हुए आदेशो को नही मानते है सचिव प्रेमचंद्र आखिर शासन के आये हुए आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे है सचिव प्रेमचंद्र आखिर ऐसे सचिव पर कब होगी कार्यवाही जो शासन के आदेशो को भी नही मानते है  क्या उच्चाधिकारी करेंगे कार्यवाही ये आने वाला वक़्त ही बतायेगा।।।