स्मार्ट क्लॉस से बदलेगी परिषदीय विद्यालयों की सूरत: बीईओ बृजलाल

स्मार्ट क्लॉस से बदलेगी परिषदीय विद्यालयों की सूरत: बीईओ बृजलाल
स्मार्ट क्लॉस से बदलेगी परिषदीय विद्यालयों की सूरत: बीईओ बृजलाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला बाजार में हुआ नैट रिजल्ट का वितरण

निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) का रिजल्ट विद्यालयों में हो रहा वितरित

रायबरेली-परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का स्तर परखने के लिए सितंबर महीने में हुई निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) का परिणाम जारी हो गया है। परिणाम जारी होने के बाद विद्यालयों में बच्चों को रिजल्ट कार्ड दिया जा रहा है। गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला बाजार में बच्चों को नैट का रिजल्ट कार्ड वितरित किया गया। बच्चों को रिजल्ट कॉर्ड का वितरण बीईओ मुख्यालय व राही बृजलाल ने किया। 
बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आखिर क्या स्तर है, इसको परखने के लिए 12 सितंबर को निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषयों का सरल एप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय को स्मार्ट क्लॉस की सौगात दी गई है। जल्द सेटअप होने के बाद में क्लॉस का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य कई नवाचार विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं। 
प्रधानाध्यापक शांती अकेला ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाली 200 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने रिजल्ट कॉर्ड अपने हाथों से दिया। मीना मंच की छात्रा शिफा बानो, सूफिया बानो, अरीबा महमूद, माहिया और रुमैशा कि तरफ से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रा खुशी ने महिला सशक्तिकरण पर ओजस्वी भाषण दिया। अतिथि का स्वागत जूनियर शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, प्रधानाध्यापक शांति अकेला, सीमा दीक्षित ने किया। 
इस मौके पर अभिभावक रेशमा, निशा, कन्हैयालाल, पार्वती, सुमन, मो. अमीन, बृजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।