रायबरेली-अरखा बाजार के पास ऑटो रिक्शा ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर,मौत

रायबरेली-अरखा बाजार के पास ऑटो रिक्शा ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर,मौत
रायबरेली-अरखा बाजार के पास ऑटो रिक्शा ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर,मौत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा बाजार के पास ऑटो रिक्शा ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी और उसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से शौचक्रिया कर रहा एक अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां अधेड़ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल महिला का उपचार किया गया है,घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
मामला सोमवार की सुबह का है,लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक ऑटो रिक्शा ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रही फूलकली 55 वर्ष निवासी बंधवा मजरे अरखा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया, जिसकी चपेट मे शौचक्रिया कर रहा रामआसरे 58 वर्ष निवासी बंधवा मजरे अरखा आ गया, घटना में दोनों लोग घायल हो गये, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां रामआसरे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था जबकि घायल महिला का उपचार किया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।