रायबरेली-कोतवाली परिसर में पुलिस व आमजनमानस के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए की गई बैठक

रायबरेली-कोतवाली परिसर में  पुलिस व आमजनमानस के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए की गई बैठक
रायबरेली-कोतवाली परिसर में  पुलिस व आमजनमानस के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए की गई बैठक

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पुलिस व आमजनमानस के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आम समस्याओं व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने आयोजित बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि पुलिस के साथ साथ आप लोगों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि आम समस्याओं का निस्तारण करने में सहयोग करें, क्षेत्र में कोई घटना हो या फिर कोई संदिग्ध के बारे में जानकारी मिले तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि समय रहते उस पर एक्शन किया जा सके, उन्होंने बीट के सिपाहियों व उपनिरीक्षकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनमानस से बेहतर सामंजस्य स्थापित करे ताकि अपराध पर नियंत्रण पाने में आसानी हो,इसके अलावा उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी से पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, ग्राम प्रधान अनुज शुक्ला, मेहंदी हसन,ग्राम प्रधान धनराज यादव, अरशद सुल्तान, ओमप्रकाश साहू, राज गुप्ता सभासद आदि लोग मौजूद रहे।