हाई कोर्ट के फैसले का सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने किया स्वागत, कहा-स्मारक को कोई नुकसान न पहुंचे

हाई कोर्ट के फैसले का सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने किया स्वागत, कहा-स्मारक को कोई नुकसान न पहुंचे

-:विज्ञापन:-

इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वेक्षण करने का फैसला देने के बाद सपा सांसद डॉ एसटी हसन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अदालत ने जो फैसला दिया उससे मानना होगा. सर्वे के दौरान उस स्मारक को कोई नुकसान न पहुंचे. जो भी सर्वे का फैसला होगा वह हम मानेंगे लेकिन यह फैसला सभी पक्षों को मानना होगा.सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि हमारे देश को आज सांप्रदायिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकीकरण की बहुत जरूरत है. हम में से किसी को भी ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे फासले बढ़ें

बता दें कि ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले पर हाई कोर्ट ने लंबी सुनवाई करने के पश्चात आज अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए वाराणसी जिला जज के आदेश को बरकरार रखा है. जिसके बाद ज्ञानवापी का ASI सर्वेक्षण होना तय हो गया है