रायबरेली-ससुराल से घर वापस लौट बुजुर्ग के साथ ओवर ब्रिज पर बुलोरो सवार लोगो नें की लूट,,,

रायबरेली-ससुराल से घर वापस लौट   बुजुर्ग के साथ ओवर ब्रिज पर बुलोरो सवार लोगो नें की लूट,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- गदागंज थाना अंतर्गत कजियाना निवासी युवक ससुराल से घर वापस लौट रहा था। तभी कस्बा स्थित ओवर ब्रिज के पास बोलेरो सवार लुटेरों ने बुजुर्ग से मारपीट करते हुए असलहे के बल पर 35 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
       उक्त गांव निवासी मोहम्मद इदरीश जसौली गांव निवासी शमशाद अहमद के घर ससुराल गया हुआ था। बुधवार की सुबह ऑटो में बैठ कर नगर के बस स्टॉप पहुंचा। जहां भारतीय स्टेट बैंक के सामने खड़े होकर वाहन का इंतजार करने लगे। एक बोलेरो उनके पास आकर रुकी और उन्हें वाहन में बैठा लिया। चंद कदम चलने के बाद ओवर ब्रिज के पास चालक ने बोलेरो रोक दी। और तमंचा निकालकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद बुजुर्ग इदरीश से 35 हजार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो सवार लुटेरों ने बुजुर्गों को वाहन बाहर धकेल रायबरेली की ओर भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। कार्यवाहक कोतवाल मिठाई लाल ने बताया कि लूट की घटना गलत है। बोलेरो में बैठने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई है।