रायबरेली-जगतपुर थानेदार दबंगों पर लगाम लगाने में नाकाम

रायबरेली-जगतपुर थानेदार दबंगों पर लगाम लगाने में नाकाम
रायबरेली-जगतपुर थानेदार दबंगों पर लगाम लगाने में नाकाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जिले में दबंगो की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक बार फिर दबंगो को न पुलिस का खौफ दिखा न ही कानून का डर. वायरल हो रहे वीडियो में दबंग अकेली महिला के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं दबंगो ने लाठी डंडों व ईंट पत्थर फेंकने के साथ-साथ महिला को जमकर मारपिट करते रहे दबंगो की खुलेआम दबंगई थानेदार दबंगो पर लगाम लगाने में नाकाम मामूली विवाद में दंबगो का कहर लाठी डंडों व ईट पत्थर से किया मारपीट महिला की हालत गंभीर जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर का बताया जा रहा है वायरल विडिओ आपको बता की जगतपुर थानेदार अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फिर नाकाम साबित हो रहे हैं आपको बता दें कि महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में भी अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे कोतवाली प्रभारी  श्याम पाल कोतवाली की कमाल संभालते ही दबंगों ने एक बार फिर थानेदार को खुली चुनौती दे दी है और लाठी-डंडों  से महिला को जमकर पीटा है अब देखने वाली बात यह होगी इन दबंगों पर थानेदार साहब क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा