रायबरेली-सरकारी पेड़ काट रहे तीन लोगों को वनविभाग की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

रायबरेली-सरकारी पेड़ काट रहे तीन लोगों को वनविभाग की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गाँव के पास सड़क किनारे सरकारी पेड़ काट रहे तीन लोगों को वनविभाग की सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया, मौके से पुलिस ने काटी गई लकड़ी को भी बरामद किया है, वनरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मामला शुक्रवार की देर रात का है, जहां सूची खरौली मार्ग के किनारे शीशम के पेड़ को तीन लोग काटकर लकड़ी लोडर पर लादकर ले जाने की तैयारी में थे, तभी वनविभाग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से लकड़ी लदी लोडर को भी कब्जे में लिया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि वनरक्षक बृजेश कुमार की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।