Raibareli-आरेडिका में किया गया वृक्षारोपण

Raibareli-आरेडिका में किया गया वृक्षारोपण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*नीम,अमरूद और जामुन के 1000 फलदार वृक्षों का किया गया रोपण*

*इस वर्ष अभी तक आरेडिका परिसर में कुल 19712 पौधों का किया जा चुका है रोपण*



लालगंज-रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में वृृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत टाइप-।। परिसर में महाप्रबंधक  पी.के. मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नीम,अमरूद और जामुन के 1000 फलदार वृक्षों का रोपण किया!महाप्रबंधक ने आवासीय परिसर के लोगों को पेड़ पौधों लगाने की मुहिम से जोड़ने के लिए उनकी माँग के अनुसार पेड़-पौधे उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया!इसी के साथ एक नर्सरी लगाने का सुझाव भी दिया,जिससे अपनी आवश्यकता के अनुरूप पौधे तैयार किए जा सकें!आवासीय परिसर के सड़कों के किनारे एवं अन्य रिक्त स्थानों को चिन्हित कर वृक्षारोपण किया जाए!यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पीसीई  राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में किया गया!अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण के लिए तैयार गड्ढों में पौधों के रोपण का कार्य किया!अभी तक इस वर्ष आरेडिका परिसर में कुल 19712 पौधों का रोपण किया जा चुका है!इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई एस एस कलसी सीएओ संजय कुमार कटियार,पीसीपीओं अमर नाथ दुवे,पीसीएमओ एम के शकरवाल,पीसीएससी रमेश चंद्र सहित विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण ने वृक्षारोपण में सहभागिता की!