रायबरेली-एनटीपीसी संविदाकारों ने भरी हुंकार , ज्ञापन सौंपकर दी काम बंद करने की चेतावनी,,,

रायबरेली-एनटीपीसी संविदाकारों ने भरी हुंकार , ज्ञापन सौंपकर दी काम बंद करने की चेतावनी,,,
रायबरेली-एनटीपीसी संविदाकारों ने भरी हुंकार , ज्ञापन सौंपकर दी काम बंद करने की चेतावनी,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली, एनटीपीसी संविदाकारों ने एकजुटता दिखाते हुए विभिन्न मांगों के समर्थन में हुंकार भरी गई । परियोजना प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए संविदाकारों ने समस्याओं के समाधान न होने की दशा में काम बंद करने की चेतावनी दी है ।

       दरअसल एनटीपीसी में काम करने वाले स्थानीय ठेकेदार काफी समय से विभिन्न समस्याओं से दो चार हो रहे हैं । ठेकेदारों का कहना है कि प्लांट के आपातकालीन द्वारा से उन्हे प्रवेश नहीं दिया जाता है । उनकी मांग है कि किसी ठेकेदार का कार्य समाप्त होने के बाद उसे तब तक परियोजना प्रवेश हेतु गेट पास जारी किया जाए , जब तक उसका सम्पूर्ण भुगतान चुकता नहीं हो जाता । ठेकेदारों के यहां काम करने वाले श्रमिकों को वाहन पास जारी करने में वाहन आरसी में उनके नाम होने की बाध्यता समाप्त की जाए । यूपीएल के एसडी का तत्काल भुगतान किया जाए । ऊंचाहार परियोजना में पांच करोड़ तक के कार्य को स्थानीय ठेकेदारों को आवंटित किए जाए। 
     आपकी इन्ही मांगों को लेकर ठेकेदारों ने पूर्व में परियोजना के समूह महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था , किंतु समस्याओं का समाधान न होने पर शनिवार को पुनः ज्ञापन देते हुए ठेकेदारों ने अंतिम चेतावनी दे दी है । ज्ञापन में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो 31 जनवरी से सभी ठेकेदार काम बंद कर देंगे । ज्ञापन देने वालों ने जितेंद्र सिंह सेमरा , पवन पांडेय , देवेंद्र सिंह मामा , सिताब गुप्ता , हरिशरण सिंह , जय शंकर सिंह , निजाम समेत सभी ठेकेदार मौजूद थे ।