Raibareli-आम रास्ते मे अतिक्रमण प्रशासन बना मुगर्शक*

Raibareli-आम रास्ते मे अतिक्रमण प्रशासन बना मुगर्शक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर-रायबरेली-मामला ग्राम सभा पूरे बसल गोतिन मजरे पूरब गांव का है। जिसमें ग्रामीणों ने आम रास्ते में चबूतरे वा जानवर बांधकर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके लिए रणवीर सिंह सुरेंद्र बहादुर सिंह पी के सिंह राजू राम बक्स सिंह आदि ग्रामीणों ने लगातार 2 महीने से तहरीर देकर थाना प्रभारी से लेकर एसडीएम तक अवगत कराया गया परंतु आज तक कोई भी अधिकारी वा राजस्व कर्मचारी अतिक्रमण हटवाने के नाम पर गांव तक नहीं पहुंचा। और यह सब लेखपालों ग्राम प्रधान की मिलीभगत से हो रहा है। ग्रामीण रणवीर सिंह  पीके सिंह सुरेंद्र बहादुर सिंह राम  बक्स सिंह आदि लोगों ने बताया है। 1 हफ्ते के अंदर अगर अतिक्रमण अधिकारियों के द्वारा नहीं हटवाया गया। जिला अधिकारी कार्यालय पर अपनी समस्या को लेकर धरना दिया जाएगा।