रायबरेली-पांच साल से अधूरा पड़ा है रेलवे का अंडर पास , आवागमन में होती है असुविधा

रायबरेली-पांच साल से अधूरा पड़ा है रेलवे का अंडर पास , आवागमन में होती है असुविधा
रायबरेली-पांच साल से अधूरा पड़ा है रेलवे का अंडर पास , आवागमन में होती है असुविधा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

ऊंचाहार -रायबरेली , प्रयागराज ऊंचाहार रेलखंड के अंतर्गत क्षेत्र के अरखा  रजबहा के पास बनाया जा रहा रेलवे का अंडर पास एक साल से अधूरा है । जिसके कारण क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों के आवागमन में असुविधा हो रही है । परेशान ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा नेता अजय अग्रवाल को सौंपा है ।
    ज्ञात हो कि क्षेत्र के अरखा गांव के सामने पूरे दिगपाल का पुरवा गांव के पास रेलवे का गेट बना हुआ था । जिससे क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आवागमन होता था । करीब पांच साल पहले रेलवे ने इस गेट पर पत्थर लगाकर स्थाई रूप से बंद कर दिया , और अरखा रजबहा के पास पोल संख्या 68/1-2 के पास अंडर पास का निर्माण शुरू किया । पांच साल का लंबा अंतराल बीत जाने के बावजूद अंडर पास नहीं बन पाया है । जिससे ग्रामीण परेशान है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि इन गांवों में कोई आपात स्थिति पैदा हो जाए तो गांव में न तो दमकल की गाड़ी पहुंच सकती है और न ही एंबुलेंस पहुंच सकती है । इस मुद्दे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने भाजपा नेता व भाजपा के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार रहे अजय अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर राजा जितेंद्र सिंह ,  प्रधान केशलाल , प्रधान बृजलाल मौर्य , प्रधान शिवमूर्ति तिवारी , प्रधान रामदेव , श्याम लाल मौर्य , नीरज सिंह , हीरालाल , मुकेश कुमार , मोतीलाल , अभिषेक , राजेंद्र , राम चरण , कमलेश कुमार , राम किशोर , आलोक सिंह  समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।