रायबरेली-खरौली रोड पर एक कपड़े की दुकान में बैग से पर्स चोरी करते महिला का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल

रायबरेली-खरौली रोड पर एक कपड़े की दुकान में बैग से पर्स चोरी करते महिला का सीसीटीवी फुटेज  सोशल मीडिया पर वायरल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार/रायबरेली-नगर के खरौली रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान में बैग से पर्स चोरी करते महिला का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,पुलिस वायरल फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है,कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर दी गई है।
बसिया का बाग मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी ममता देवी सोमवार को नगर के खरौली रोड पर एक कपड़े की दुकान पर कपड़ा खरीदने आई थी,इसी दौरान दुकान में मौजूद एक महिला ने उसके बैग से पर्स को चोरी कर लिया और वहां से रफूचक्कर हो गई लेकिन महिला की ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पर्स में दस हजार रुपये की नकदी समेत जेवरात मौजूद थे।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।