Raibareli-दलालो के माध्यम से हो रहा है फरियादियो का शोषण,इस चौकी में!

Raibareli-दलालो के माध्यम से हो रहा है फरियादियो का शोषण,इस चौकी में!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-आए दिन मातहतों के लिए फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के फरमान भले ही जारी होते हों, पर यहां पुलिस अपने रंग में मस्त है। न्याय के लिए कोई भी फरियादी चौकी पहुँचता है तो बिना दलालो के तहरीर तक  नहीं ली जाती। उसे दौड़ाया जाता है। 
दलालों की सक्रियता से फरियादी परेशान हो गए जी हां हम किस चौकी की बात कर रहे है वो आपको बता रहे है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घोरवारा चौकी इन दिनों चर्चा में बनी है क्योंकि इस चौकी में पुलिस से ज्यादा दलाल सक्रिय है घोरवारा चौकी में इन दिनों दलालो का बोलबाला है और दलाल चंद


 रुपयो की खतिर फरियादियो का शोषण करने से बाज नही आ रहे है एक नही दर्जन भर अधिक दलाल चौकी पर अपना भावकल जमाए है फरियादियों को इतना बता देंगे कि अब इनसे बड़ा कोई है नही यही निर्णय करेंगे कोई खुद को नेता बताता है और कोई अपनी पहुँच का गुणगान करता है तो कोई अपने सिस्टम का प्रमाण देता है घोरवारा चौकी में दलालो के माध्यम से होता है फरियादियों का शोषण आखिर क्या वजह है चौकी से चंद कदमो की दूरी पर सज जाती है दलालो की मंडी कोई दलाल किसी से कम नही है हालांकि अब देखना यह होगा की खबर दिखाए जाने के बाद दलालो की मंडी कम होती है या फिर ऐसे दलाल करते रहेंगे फरियादियो का शोषण या फिर लग पायेगी लगाम।।