रायबरेली-ऊंचाहार में ग्राम न्यायालय का हुआ आगाज , जिला जज ने फीता काटकर भवन का किया उद्घाटन

रायबरेली-ऊंचाहार में ग्राम न्यायालय का हुआ आगाज , जिला जज ने फीता काटकर भवन का किया उद्घाटन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-आम लोगों को सीमित  अपराधों व राजस्व मामले का न्याय स्थानीय स्तर पर सुलभ करने के उद्देश्य से शनिवार को ऊंचाहार तहसील में ग्राम न्यायालय का आगाज हो गया , जिला जज तरुण सक्सेना ने तहसील परिसर में स्थित इस न्यायालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया । इसी के साथ ऊंचाहार तहसील में नवसृजित ग्राम न्यायालय में जज मनु गुप्ता की तैनाती की गई है । जिसमें सोमवार से काम शुरू हो जाएगा ।
      ग्राम न्यायालय का उद्घाटन करते हुए जिला जज ने कहा कि वादी को स्थानीय स्तर पर त्वरित न्याय सुलभ कराने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा यह न्यायालय निश्चित रूप से अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा । उन्होंने न्यायालय शुरू होने पर स्थानीय अधिवक्ताओं को बधाई दी , और न्यायिक प्रक्रिया में उनके महती सहयोग की अपेक्षा की । इससे पूर्व तहसील पहुंचने पर जिला जज का एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ अरुण कुमार नौहार, तहसील बार संगठन के अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह ने स्वागत किया । तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे छोटे मामलों को लेकर अब क्षेत्र की जनता को जिला मुख्यालय नहीं भागना पड़ेगा । ज्ञात हो कि ग्राम न्यायालय का उद्घाटन होने के साथ ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के छोटे छोटे वाद इसी न्यायालय में स्थानांतरित होंगे , जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है । इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता दिनेश त्रिपाठी , राकेश उपाध्याय , धर्मेश पाठक , अवधेश कुमार , जय बहादुर मौर्य, शिव जी पांडेय , छाया त्रिपाठी , रामजीत सिंह , सुभाष चंद्र पटेल , आशीष कुमार मिश्र , मोहित कुमार श्रीवास्तव , मो नसीम , जितेंद्र कुमार द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।