रायबरेली-घर से परीक्षा देने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रायबरेली-घर से परीक्षा देने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
रायबरेली-घर से परीक्षा देने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-घर से परीक्षा देने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, काफी खोजबीन के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।युवक के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
 क्षेत्र के पीपरी मजरे छतौना मरियानी गाँव निवासी रमेश कुमार का कहना है कि उनका बेटा दीपक कुमार इंटर का छात्र है, जो गुरुवार को घर से लक्ष्मीगंज स्थित विद्यालय में परीक्षा देने गया था, लेकिन घर वापस लौटकर नहीं आया, काफी खोजबीन के बाद भी उसके बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
शुक्रवार को पीड़ित ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है।