रायबरेली-योगी सरकार के सपने को पूरा कर रहे तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता जाने क्या,,,,,,?

रायबरेली-योगी सरकार के सपने को पूरा कर रहे तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता जाने क्या,,,,,,?
रायबरेली-योगी सरकार के सपने को पूरा कर रहे तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता जाने क्या,,,,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-सांवापुर नेवादा ग्राम पंचायत के मुंडीपुर में आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा तालाब, चकमार्ग, खलिहान, खेल का मैदान जैसी दस बीघे सुरक्षित जमीनों पर कब्जा कर खेती की जा रही थी। कुछ लोगों द्वारा मकान का भी निर्माण कर लिया था। तहसीलदार ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त भूमियों को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया है।
        उक्त ग्राम पंचायत के मुंडी पुर गांव के पास छह बीघे तालाब समेत, खेल का

 मैदान, चकमार्ग, खलिहान की सुरक्षित भूमि है। जिस पर गांव के ही विमल शुक्ल, शिवपूजन, अरुण कुमार, राम मोहन, चंद्रभूषण उर्फ गोरे, रामप्रकाश, राम आसरे, शालिकराम, राम सजीवन, उमानाथ आदि किसानों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। तहसीलदार प्रशासन के बार-बार नोटिस की कार्यवाही के बावजूद भी अतिक्रमणकारी उक्त जमीनों से कब्जा हटाने को तैयार नहीं थे। बुधवार को तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने राजस्व व कोतवाल बालेंदु गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और उक्त भूमियों को सुरक्षित करते हुए तालाब की भूमि का सीमांकन कराकर खुदाई मशीन से चिन्हित कराते हुए ग्राम सभा से तालाब खुदवाने के निर्देश दिए। तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बार-बार नोटिस की कार्यवाही के बावजूद अतिक्रमणकारी उक्त जमीन छोड़ने को तैयार नहीं थे। जिसको कब्जा मुक्त कराते हुए ग्राम सभा में सुरक्षित किया गया है।