200 करोड़ से लखनऊ की सड़कों का होगा कायाकल्प, यहां देखें प्लान और पूरी डिटेल

200 करोड़ से लखनऊ की सड़कों का होगा कायाकल्प, यहां देखें प्लान और पूरी डिटेल

-:विज्ञापन:-

उत्तर प्रदेश का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश हो चुका है। इस बजट में लखनऊ नगर निगम मुख्यमंत्री ग्रिड योजना को 200 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। इस योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत की जाएगी और उनका नवीनीकरण होगा।

सड़कों पर फुटपाथ बनाए जाएंगे। सोलर स्ट्रीट लगेंगी, बस स्टॉप और ईवी चार्जिंग स्टेशन बनेगा, सड़कों पर ढकी हुई नालियां होंगी और ग्रीन जोन भी बनाया जाएगा। इसके अलावा शहर के अविकसित क्षेत्रों में नई सड़कें भी बनाई जाएंगी।

7 सड़कों का होगा विकास

मुख्यमंत्री ग्रिड योजना यानी सीएमजीएस के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत 7 प्रमुख सड़कों का विकास किया जाएगा। इन सड़कों को नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा चिन्हित किया गया है। इनका चुनाव यातायात भीड़ सर्वेक्षण के द्वारा किया गया है। इन सड़कों की मदद से ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

सड़कों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

इस योजना के तहत सड़कों पर बहुत सी आधुनिक सुविधाएं जैसे ईवी चार्जिंग स्टेशन, सोलर स्ट्रीट लाइट समेत कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सड़क की क्रॉसिंग के दोनों तरफ 50 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाएगा। इस योजना के लिए बजट जारी होते ही सड़कों से संबंधित निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।