Raibareli-वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर

Raibareli-वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

रायबरेली-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अब्दुल शाहिद के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में आज वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कोविड-19 से बचाव, मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि कैसे आप कानूनी जानकर बनकर अपने अधिकारों के प्रति सचेत रह सकते है। इस अवसर पर वृद्धजनों को उनके निःशुल्क विधिक अधिकारों के विषय पर जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि वृद्धजनों की संपति पर किसी ने अतिक्रमण या कब्जा कर लिया है तो जो वृद्धजन पैसों की कमी के कारण अपना अधिकार नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो वह निःशुल्क विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के कार्यालय में किसी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उक्त विधिक जागरूकता शिविर में वृद्धाश्रम के अधीक्षक धनंजय सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति व पवन कुमार श्रीवास्तव, पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे।