रायबरेली-उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल जिम्मेदारों है बेखबर वाह रे बिजली विभाग,,,,,

रायबरेली-उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल जिम्मेदारों है बेखबर वाह रे बिजली विभाग,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-शासन के आदेश का नहीं हो रहा पालन जिम्मेदार बेखबर,उमस भरी गर्मी मे, जनता बेहाल जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकारी आदेश के बाद भी नहीं सुधर रही बिजली ब्यवस्था 33kv लाइन रघुपुर मे आई खराबी से  जनता परेशान। इस उमस भरी गर्मी में आमजन मानस बेचैन  रहा ,लाइट ना आने से लोगों  मे भारी रोष, बिजली न मिलने से जहा अधेरा बना रहता है,पानी की बड़ी परेशानी हो जाती है ।जिससे बच्चों को स्कूल जाने मे परेशानी होती है  33kv में बना रहता है फाल्ट, फिर भी जिम्मेदार बेखबर। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्या कारण है जो हमेशा बड़ी लाइन में फाल्ट बना रहता है। बंद कर दिया जाता है ,पावर हाउस में रखा सीयूजी नंबर, जिससे लोगों की समस्या  ,शिकायत  दर्ज न हो पाने से ग्रामीण होते है परेशान शिवमोहन ,धीरेन्द्र कुमार   पवन कुमार तिवारी आदि ने बताया की बिजली की लाइन मे खराबी आने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जिम्मेदार बेखबर जबकि शासन के आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने को शासन ने दिए थे आदेश, 31 जुलाई तक  गावों को 18 घंटे तक बिजली देने का यह आदेश शासन की मनसा को  धूमिल कर रहे है जिम्मेवार, देखना यह है गावों को कैसे मिलेगी भरपूर बिजली।  ग्रामीणों का मानना है कि 18 घंटे दूर महेज 4 से 5 घंटे ही   लाइन में अक्सर फाल्ट बना ही रहता है ग्रामीण क्षेत्रों में भी टूटा रहता है, बार बार  तार ,जिससे लोगों को इस उमस भरी गर्मी में बड़ी कठिनाइयों   सामना करना पड़ता है|