रायबरेली: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने CM को लिखा खूनी पत्र
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि राज्य व केंद्र सरकार कि सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाए।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की अगुवाई में अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि मांगों पर गंभीरता से विचार करके इन्हें पूरा किया जाएगा।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा बताया कि अभ्यर्थियों का पत्र शासन को भेजा जाएगा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आशु सिंह, बृजेश सिंह, आलोक सिंह, रंजीत सिंह, रिशु मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।