नीरज चौरसिया राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने

नीरज चौरसिया राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 7007782057
   9838 392 747





रायबरेली ( बछरावां ) विकासखंड बछरावां में सफाई कर्मी का चुनाव हुआ है जिसमें नीरज चौरसिया दोबारा बने पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष बने हैं। महामंत्री राजेश  कोषाध्यक्ष रामकरण ,संगठन मंत्री राजू ,संप्रेक्षक श्यामलाल बने।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रणबहादुर यादव, महामंत्री अरुण बेनु, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विंधेस्वरी मिस्र सहित जिले की टीम उपस्थित रही। इस चुनाव में नीरज चौरसिया को 43 और उनके प्रतिद्वंदी मनोज को 21 वोट मिली ।
महामंत्री के पद पर राजेश को 44 और सुरेंद्र कुमार को 20 वोट मिली। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए।
इस मौके पर सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।