Raibareli-पुलिस बूथ से महज 100 मीटर दूर टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की घटना को दिया अंजाम
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
टप्पेबाजों ने दुकान से उड़ाए 70 हजार
रायबरेली- पुलिस बूथ से महज 100 मीटर दूर टप्पेबाजों ने दवा व्यवसायी की दुकान से 70 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। दवा व्यवसायी गिरीश शंकर शुक्ला ने बताया वह रोज की तरह दुकान में बैठा था।
इसी दौरान एक महिला व दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे। महिला ने विक्स की गोली मांगी। उसने 500 का नोट दिया। 400 वापस मांगा कहा कि कुछ काम करके आ रही हूं। मुझे और भी दवाई लेनी है। फिर वह नहीं लौटी।
एक-एक करके उसके दोनों साथी भी चले गए। तीनों शेष बचे रुपये भी वापस लेने नहीं आए। कुछ देर बाद जब गल्ला खोला तो उसमें डिब्बा गायब था, जिसमें 70 हजार रखे था। इंस्पेक्टर क्राइम पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है।

rexpress 