रायबरेली- नटवर लाल शुभम पटेल एक दर्जन से अधिक हॉस्पिटलों में दे रहा सेवाएं

रायबरेली- नटवर लाल शुभम पटेल एक दर्जन से अधिक हॉस्पिटलों में दे रहा सेवाएं
रायबरेली- नटवर लाल शुभम पटेल एक दर्जन से अधिक हॉस्पिटलों में दे रहा सेवाएं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-मरीजों को मौत बांट रहा ओटी टेक्नीशियन शुभम पटेल

ओटी टेक्नीशियन शुभम पटेल एक साथ 15 हॉस्पिटलों में कर रहा काम

एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार की तहरीर पर शुभम पटेल पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित संतोष पांडेय की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने की थी जांच

जांच में मिले तथ्यों के आधार पर शुभम पटेल पर दर्ज हुआ मुकदमा

कई हॉस्पिटलों में पूर्ण कालिक तो कुछ हॉस्पिटल में अंश कालिक के तौर पर कर रहा है काम

विवादित फीनिक्स  हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में ओटी टेक्नीशियन है शुभम पटेल

यूनिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में भी ओटी टेक्नीशियन है शुभम पटेल

न्यू अजंता हॉस्पिटल में भी कार्य कर रहा शुभम पटेल

ममता हॉस्पिटल में भी सेवाएं दे रहा है शुभम पटेल

नटवर लाल शुभम पटेल एक दर्जन से अधिक हॉस्पिटलों में दे रहा सेवाएं

सीएमओ रायबरेली के संरक्षण में फल फूल रहा नटवर लाल शुभम पटेल का गोरखधंधा

आखिर इन हॉस्पिटलों को कैसे मिल गया लाइसेंस

एसीएमओ अरविंद कुमार के संरक्षण में चल रहा था बड़ा खेल

जांच में खुलासा होने से एसीएमओ डॉ अरविंद में बचाई अपनी गर्दन

नटवरलाल ओटी टेक्नीशियन पर मुकदमा दर्ज कराकर झाड़ा अपना पल्ला

क्या स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर नहीं होनी चाहिए कार्रवाई?

बिना जांच पड़ताल के रेवड़ी की तरह खुल रहे निजी हॉस्पिटलों पर कब लगेगी लगाम!