रायबरेली-कार और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत में ध्वस्त हुआ कार का अगला हिस्सा,,,

रायबरेली-कार और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत में ध्वस्त हुआ कार का अगला हिस्सा,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार- रायबरेली-मंगलवार शाम को लगभग 6:30:00 बजे लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित द्विवेदी धर्म कांटा के पास इलाहाबाद से आ रही कार और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं लोगों में अफरा तफरी मच गई गली मत यह रही की कार सवार बाल बाल बच गए 
आए दिन होते रहते हैं यहां पर हादसे फिर भी जिम्मेदार अनजान*

प्लाई फैक्ट्री के पास शुक्रवार को भी रात में  हुआ था हादसा जिसमें ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से हुए थे ।घायल जिनका इलाज अभी जिला मुख्यालय में चल रहा है ‌। हादसे को दावत देती उड़ती हुई राख और तौल कराने के लिए खड़ी ट्रक रोड के इर्द-गिर्द खड़े ट्रैकों से आए दिन होते हैं हादसे यहीं पर मैकेनिकों की दुकानों से सड़क के किनारे ही सटाकर लगाए रहते हैं । ट्रक चालक फिर भी जिम्मेदार अनजान क्या कोई बड़ी घटना के इंतजार में है जिम्मेदार ।