रायबरेली-रसद एवं खाद्य कार्यालय के सामने इंतजार करते फरियादी नही आते अधिकारी,,,,

रायबरेली-रसद एवं खाद्य कार्यालय के सामने इंतजार करते फरियादी नही आते अधिकारी,,,,
रायबरेली-रसद एवं खाद्य कार्यालय के सामने इंतजार करते फरियादी नही आते अधिकारी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-ऊंचाहार तहसील में रसद एवं खाद्य विभाग द्वारा खोले गए ऑफिस में समय से नहीं पहुंचते अधिकारी कर्मचारी ।जिससे फरियादी मायूस होकर लौट जाते हैं । राशन कार्ड में यूनिट घटाने बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा तहसील मुख्यालय पर रसद एवं खाद्य विभाग का ऑफिस खुला हुआ है, जिसमें राशन कार्ड संबंधित कमी को पूरा करने के लिए गांव देहात से ग्रामीण तहसील मुख्यालय आते हैं, जिसमें राशन कार्ड में नाम बढ़ाना या घटाना  तथा नया राशन कार्ड बनाना संबंधी कार्य को लेकर ग्रामीण अंचल के ग्रामीण तहसील मुख्यालय कार्यालय पर पहुंचते हैं ।तहसील का कार्यालय समय से ना खुलने पर तहसील में आए हुए फरियादियों को काफी इंतजार करना पड़ता है ,या मायूस होकर लौट जाते हैं ।आज सुबह रसद एवं खाद्य विभाग का कार्यालय 11:00 बजे तक नहीं खुला था जिससे फरियादियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा



 फरियादियों ने ऑफिस को समय से खोले जाने की मांग की है फरियादी शिवकुमार, राम मनोहर, राम अभिलाख, कलावती ने बताया कि सुबह समय से हम लोग ऑफिस गए थे, परंतु 11:00 बजे तक कर्मचारियों ने नहीं खोला ऑफिस, जिससे हम लोगों को इस भीषण धूप में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार अजय गुप्ता ने बताया कि यदि कर्मचारी समय पर नहीं आते तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। तथा कार्यालय समय से खुलवाया जाएगा।