रायबरेली-एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन ठप,,,

रायबरेली-एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट में आई खराबी , उत्पादन ठप,,,

-:विज्ञापन:-


आयेदिन खराबी के चलते NTPC को हो रहा है करोंडो का नुकसान*

ऊंचाहार -रायबरेली, तकनीकी खामी के कारण पहले से बंद चल रही 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या दो के बाद 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट संख्या एक में भी खराबी आ गई है , जिसके कारण मंगलवार की दोपहर यह यूनिट भी बंद हो गई है ।
    मंगलवार को एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में अपने 32 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मना रही थी । हर्ष और उल्लास के बीच परियोजना की एक यूनिट ने रंग में भंग कर दिया । परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या एक ब्वायलर में तकनीकी खामी आ गई । जिसके कारण मंगलवार की दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे यह यूनिट स्वतः बंद हो गई है । यूनिट ट्रिप होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत की टीम को बुलवाया और खामी का पता लगाने के साथ मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया । ब्वायलर का तापमान अधिक होने के कारण मरम्मत का काम देर शाम तक शुरू होने की संभावना है । इससे पूर्व करीब एक सप्ताह पहले इसी तरह 210 मेगावाट वाली यूनिट संख्या दो में खामी आ गई थी , तब से यह यूनिट बंद चल रही है । अब यूनिट संख्या एक में भी खराबी हो गई है । इसके अलावा 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या छह पहले से ही वार्षिक मरम्मत हेतु बंद है । इस प्रकार से 1550 मेगावाट क्षमता वाली ऊंचाहार परियोजना में 920मेगावाट की कुल तीन यूनिटें बंद चल रही है । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि एक नंबर यूनिट में कुछ तकनीकी  खराबी आई है  जिसे  जल्द ठीककर  उत्पादन शुरू किपा  जाएगा ।