रायबरेली-अतिक्रमण हटाने गई पुलिस व राजस्व की टीम पर लेटी हुई महिला पर छप्पर गिराने से हुई घायल,,,,

रायबरेली-अतिक्रमण हटाने गई पुलिस व राजस्व  की टीम पर लेटी हुई महिला पर छप्पर गिराने से हुई घायल,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस व राजस्व विभाग की टीम पर लेटी हुई महिला पर छप्पर गिराने का आरोप लगा है,घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, महिला के पति का कहना है कि जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई है उस जमीन का उसके पिता के नाम 30 वर्ष पूर्व आवासीय आबंटन हुआ था।
घायल महिला का सीएचसी में इलाज किया जा रहा है।
मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के लाल का पुरवा मजरे शुकरुल्लापुर गाँव का है, गाँव की रहने वाली किरन देवी ने कुछ दिनों पूर्व एसडीएम से शिकायत की थी कि गाँव स्थित गाटा संख्या 646 जो राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है, जिस पर गाँव के ही बैजनाथ द्वारा छप्पर रखकर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है, मंगलवार की दोपहर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गाँव पहुंची,गाँव निवासी बैजनाथ का आरोप है कि उसकी पत्नी राजकुमारी छप्पर के नीचे लेटी हुई थी, जिस पर पुलिस व राजस्व टीम ने छप्पर गिरा दिया, जिसकी चपेट में आकर उसकी पत्नी घायल हो गई, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पीड़ित का कहना है कि उसके पिता को आवासीय पट्टे का आबंटन हुआ था, जिस पर उसने छप्पर रखा हुआ था, प्रशासन ने जबरन उसे गिरा दिया, जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में महिला सीएचसी आई है, जिसका उपचार किया जा रहा है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाई की गई है।