रायबरेली-अवैध स्टैंडर्ड पैथोलॉजी लैब में मरीजो का हो रहा है शोषण

रायबरेली-अवैध स्टैंडर्ड पैथोलॉजी लैब में मरीजो का हो रहा है शोषण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा भले ही लाख दावे किए जा रहे हो। लेकिन, हकीकत यही है कि आज भी जिले में संचालित अधिकांश जांच घर बिना निबंधन के संचालित हैं। आलम यह है कि अधिकांश जांच घरों में अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ही मरीजों का खून, पेशाब व अन्य जांच की जा रही है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसी आधार पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवा लिखी जा रही है। अब सवाल उठता है कि जिन मरीजों के खून, पेशाब व अन्य समस्याओं से संबंधित जांच ऐसे पैथोलॉजी लैब में की जाती है जिसका ना तो विभाग द्वारा निबंधन किया गया है और ना ही उस जांच घर में प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा जांच की गयी। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा दी गयी रिपोर्ट भी सवालों के घेरे में आता है। इसका खामियाजा बिना निबंधन व अप्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा संचालित जांच घरों में जांच कराने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है डलमऊ तहसील क्षेत्र के सीएचसी से महज चंद कदम की दूरी पर संचालित स्टैण्डर्ड पैथालॉजी लैब जो मरीजो के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसके बाउजूद अधिकारी मेहरबान है इस पैथालॉजी पर आपको बता दे कि इस पैथोलॉजी लैब न मानक पूरा है उसके बाउजूद भी अस्पताल से चंद कदमो की दूरी पर संचालित हो रहा है ऐसे कई पैथोलॉजी लैब है जो मरीजो का शोषण करते है अब देखना यह होगा इन अवैध पैथालॉजी लैब पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते है वही जब सीएचसी अधीक्षक नवीन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नोटिस दी गयी थी लेकिन पैथोलॉजी लैब संचालक ने कोई कागज उपलब्ध नही कराया यह अब कार्यवाही की जायेगी