रायबरेली-वीडीओ ने नोटिस जारी कर गंगा एक्सप्रेस वे की कार्यदाई संस्था को मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी

रायबरेली-वीडीओ ने नोटिस जारी कर गंगा एक्सप्रेस वे की कार्यदाई संस्था को मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी
रायबरेली-वीडीओ ने नोटिस जारी कर गंगा एक्सप्रेस वे की कार्यदाई संस्था को मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

अमृत सरोवर को मसीन से खोदकर मिट्टी बेंचने का मामला 


ऊंचाहार-रायबरेली - रोहनिया विकास खंड के गांव सराय अख्तियार में मनरेगा द्वारा चयनित  अमृत सरोवर को लेखपाल द्वारा मसीन  से खोदवाकर गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी बेंच देने का मामला तूल पकड़ रहा है । मामले में ग्राम विकास अधिकारी ने एक्सप्रेस वे की निर्माण एजेंसी को नोटिस भेजकर मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है ।
    ज्ञात हो कि गांव के गाटा संख्या 222,225,226,227 और 228 से मिट्टी खनन हेतु गंगा एक्सप्रेस वे हेतु दिया गया था । किंतु गांव में मनरेगा के तहत वित्तीय स्वीकृति प्राप्त कर्बला अमृत सरोवर को लेखपाल और ग्राम प्रधान ने मिलकर एक्सप्रेस वे के ठेकेदार को बेंच दिया । यही नहीं रात में पोकलैंड मसीन द्वारा तालाब को खोदकर उसकी मिट्टी डंफर द्वारा उठा ली है । इस पूरे कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।मामले में सहायक प्रोग्राम अधिकारी मनरेगा में मौके की जांच की और पूरी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है । इसी के साथ गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने एक नोटिस कार्यदाई संस्था को जारी किया है । जिसमें तहसील स्तर से अमृत सरोवर का चिन्हांकन कराने के साथ मनरेगा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई है । खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एसडीएम को पूरे मामले से अवगत कराते हुए लेखपाल के कारनामे के बारे में भी अवगत कराया है । आश्चर्य है कि मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण मामले में इतना बड़ा खेल करने वाले लेखपाल के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।