Raibareli-नायब तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही ट्रक को किया सीज

Raibareli-नायब तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही ट्रक को किया सीज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली - डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों ओवरलोड ट्रकों का संचालन तेजी के साथ हो रहा है ट्रक ड्राइवर फतेहपुर से लालगंज रायबरेली होकर न जाते हुए टोल को बचाने के चक्कर में फतेहपुर डलमऊ से रायबरेली आवा गमन कर रहे हैं जिसके चलते मुराई बाग चौराहे व रायबरेली रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने सोमवार को ओवरलोड ट्रक क चालकों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। इतना ही नहीं एक ट्रक चालक मौरंग से लदा ओवरलोड ट्रक भागने की फिराक में था। जैसे ही अधिकारियों ने ट्रक रुकवाने का प्रयास किया तो ट्रक चालक भागने के चक्कर में ट्रक कच्चे मार्ग पर उतार दिया जिसके चलते उसका ट्रक जमीन में धंस गया अधिकारियों ने ट्रक को सीजकर पुलिस को सौंप दिया है। स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापार मंडल के लोग सराहना कर रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही एसडीएम को ज्ञापन देकर ट्रक चालकों के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही गई थी। मामले में सोमवार को मौरंग से लगा एक ओवरलोड ट्रक को नायब तहसीलदार ने सीज कर बड़ी कार्रवाई की है। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से ओवरलोड चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में नायब तहसीलदार शिवम राठौर ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए जनहित में कार्यवाही की जा रही है ओवरलोड ट्रक चालकों  की वजह से लोग दहशत में है।